दून पुलिस का एक्शन: भूमि धोखाधड़ी के अभियुक्त को किया जिला बदर

DESK THE CITY NEWS
देहरादून। देहरादून पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी के मामले में अभियुक्त को जिला बदर कर दिया। जिसे ढोल बजाकर जनपद की सीमा से बाहर किया गया।
थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा भूमि धोखाधड़ी व अन्य अपराधों में लिप्त अभियुक्त कमल पुत्र पदम सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकरी की गई, जिसमें पाया गया कि कमल के विरुद्ध थाना प्रेमनगर व जनपद देहरादून के अन्य थानों में भूमि धोखाधड़ी व अन्य अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिस पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा अभियुक्त कमल के विरुद्ध 6 माह हेतु जिला बदर का आदेश पारित किया गया। जिसे मंगलवार को जनपद की सीमा से बाहर कर जिला बदर किया गया।