मार-पीट करने वालो के सर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत
देहरादून। आशुतोष निवासी जाखन थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर पर एक तहरीर दी की कुछ लोगों ने उनके भाई के साथ दून विहार जाखन के पास गाली गलौज कर मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसमे उनके भाई को गंभीर चोटें आई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के आधार पर अभियुक्तों आलोक पुत्र सुनील कुमार निवासी चेतना बस्ती जाखन, अर्जुन उर्फ बंटी पुत्र भीम गुरुंग निवासी लेन नंबर- 02, दून बिहार, दीपेंद्र पुत्र रामकुमार चौहान निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर को चेकिंग के दौरान जोहड़ी रोड के पास से गिरफ्तार कर दबंगई का भूत उतारा। पुलिस टीम में उ0नि0 अर्जुन गोसाई, हे0कां0 संतोष कुमार, कां0 मुकेश आदि शामिल थे।