अवैध खनन पर दून पुलिस की सख्ती, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज

देहरादून। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए दून पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में विकासनगर पुलिस ने बुधवार देर रात डाकपत्थर-बाडवाला क्षेत्र में छापेमारी कर ’’अवैध खनन में लिप्त 06 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज’’ कर लिया।
10 सितंबर 2025 को विकासनगर पुलिस को सूचना मिली कि डाकपत्थर-बाडवाला क्षेत्र में नदी किनारे चोरी-छिपे खनन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम और खनन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पुलिस और खनन टीम को देखते ही खनन माफिया अपने-अपने वाहनों को लेकर नदी मार्ग से भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहनों को पकड़ लिया। कार्रवाई में एक नंबरदार ट्रैक्टर-ट्रॉली और पाँच बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज की गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
10 सितंबर 2025 को विकासनगर पुलिस को सूचना मिली कि डाकपत्थर-बाडवाला क्षेत्र में नदी किनारे चोरी-छिपे खनन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम और खनन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पुलिस और खनन टीम को देखते ही खनन माफिया अपने-अपने वाहनों को लेकर नदी मार्ग से भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर वाहनों को पकड़ लिया। कार्रवाई में एक नंबरदार ट्रैक्टर-ट्रॉली और पाँच बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज की गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।