वाहन चालकों पर जानलेवा हमले का दून पुलिस ने किया खुलासा, 04 आरोपी गिरफ्तार

वाहन चालकों पर जानलेवा हमले का दून पुलिस ने किया खुलासा, 04 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बेणीराम उनियाल,
देहरादून। पुलिस ने थाना रायपुर एवं कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में वाहन चालकों पर हुए जानलेवा हमलों का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 03 विधि-विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया गया है। अभियुक्तों ने लूट के इरादे से दो अलग-अलग घटनाओं में वाहन चालकों को रोककर उन पर हमला किया था।
पहली घटना 31 दिसंबर 2025 की रात थाना रायपुर क्षेत्र के थानो रोड जंगल में हुई, जहां टीएचडीसी टिहरी से लौट रहे वाहन चालक व उसके साथियों पर हॉकी/डंडों से हमला कर वाहन क्षतिग्रस्त किया गया। दूसरी घटना में 01 जनवरी 2026 की देर रात एयरपोर्ट के पास थानो रोड पर स्विफ्ट कार सवार युवकों ने एक अन्य वाहन चालक के साथ गाली-गलौच, धमकी और तोड़फोड़ की।
घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज व सुरागरसी के आधार पर 02 जनवरी 2026 को रायपुर स्टेडियम मार्ग से आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 03 बेसबॉल डंडे, 02 खुखरी, 01 नकली पिस्टल, रिफ्लेक्टर पिलर एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की गई। पूछताछ में लूट की योजना का खुलासा हुआ है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *