चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा


देहरादून। कोतवाली रायवाला क्षेत्र में 5 जनवरी को बीना देवी उर्फ कान्ता देवी के घर से चोरी की घटना हुई थी। उनकी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-5/26 धारा-305 (ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और संदिग्धों के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र की। मुखबिर तंत्र और पूर्व रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने छिद्दरवाला क्षेत्र में जांच तेज की।
तत्परता से की गई कार्रवाई के परिणाम स्वरूप बुधवार को मुखबिर की सूचना पर  अभियुक्त विनोद पँवार (35), राजेन्द्र सिंह (25) और सत्यम (20, मूक-बधीर) को चोरी की गई लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशा व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया और चोरी की ज्वैलरी बरामद कर स्वामिनी को लौटा दी गई। पुलिस टीम में उ0नि0 आदित्य सैनी, का0 विश्वास और का0 प्रवीण सैनी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *