स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

DESK THE CITY NEWS

 

देहरादून। देहरादून पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना सेलाकुई पर वादी मुशाहिद पुत्र शाहिद हसन निवासी करेली थाना सुभाष नगर बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की लेबर चौक सेलाकुई से अपने घर की ओर जाते समय पीछे से आये अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ पुत्र इकबाल निवासी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून और नदीम पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम में उ०नि० पी०डी भट्ट, अ०उ०नि० भारत सिंह, अ०उ०नि० कृपाल सिंह, का० प्रवीण, कां० उपेंद्र भंडारी व कां० मुकेश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *