पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को लगातार नाकाम कर रही दून पुलिस

पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को लगातार नाकाम कर रही दून पुलिस

देहरादून। पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते ही पंचायत चुनाव में शराब बांटने के मंसूबों को देहरादून पुलिस लगातार नाकाम कर रही है।


06 पेटी शराब व 03 पेटी बीयर के साथ दो गिरफ्तार

थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों, क्रमशः शीतला पुल लांघा रोड से 01 अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मोहन को वाहन से 02 पेटी अग्रेजी शराब, 01 पेटी बीयर तथा अभियुक्त सुन्दर शर्मा पुत्र जगरु शर्मा को वाहन टाटा पंच से 04 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग, 02 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहनों को सीज किया गया।

05 पेटी शराब के साथ एक दबोचा

कोतवाली विकासनगर पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान उदियाबाग तहसील रोड विकासनगर से अभियुक्त अनुप चौहान पुत्र धनिराम को वाहन संख्या- एचपी-73ए-7795 (आल्टो) में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


02 पेटी बीयर के साथ एक चढ़ा हत्थे

त्यूणी पुलिस द्वारा झूला पुल त्यूणी से अभियुक्त नरेंद्र सिंह को 02 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना त्यूणी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को लुभाने के लिए उक्त अवैध शराब को तस्करी कर लाना बताया गया।

 

ऋषिकेश पुलिस द्वारा फुटबाल ग्राउन्ड आईडीपीएल ऋषिकेश से 01 अभियुक्त को 42 टेट्रा पैक अवैध देसी शराब की तस्करी व विक्रय करते हुये गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र जय सिह निवासी बसंत कालोनी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *