भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर चढ़े दून पुलिस के हत्थे

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर चढ़े दून पुलिस के हत्थे


देहरादून। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कालसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 12 दिसंबर 2025 की रात्रि को कोटी रोड, कालसी क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोनू उर्फ संदीप पुत्र जगदीश निवासी रसूलाबाद, कानपुर देहात तथा हिमांशु उर्फ हर्ष पुत्र मीनू उर्फ रत्नेश निवासी मालकपुरवा कहेजरी, कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) बताया। संदेह के आधार पर की गई तलाशी में दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त मोनू से 160 ग्राम तथा हिमांशु से 140 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे यह स्मैक मध्य प्रदेश से बंटी नामक व्यक्ति से लेकर आए थे और इसे कालसी होते हुए पहाड़ी जनपदों में स्थानीय नशा तस्करों को बेचने की फिराक में थे। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालसी में मु0अ0सं0 30/25 धारा 08/29/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त नशा तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस टीम उप निरीक्षक नीरज कठैत, हेड कांस्टेबल गोपाल ग्यांशु, कांस्टेबल निकुल कुमार एवं कांस्टेबल नरेश पंत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *