दो महिलाएं सहित पांच गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार
देहरादून। दून पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जबकि मुख्य अभियुक्त राजकुमार फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिशें जारी हैं। मौके से पुलिस ने नगदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर के सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में किराये के मकान में देह व्यापार चल रहा है। इस पर एसएसपी ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एएचटीयू और विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात को औचक छापेमारी कर मकान से दो पुरुष और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जांच में पता चला कि मकान को राजकुमार नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया था और उसका संचालन केयर टेकर जय नारायण शर्मा कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, राजकुमार बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें कमरे में बुलाया जाता और केयर टेकर जय नारायण उनके पैसे लेकर लेन-देन संभालता था। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी इस धंधे में लिप्त रह चुका है। पुलिस ने कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में जय नारायण शर्मा (45) उत्तरकाशी, हरि किशोर (45) देहरादून, विक्की (26) हरबर्टपुर, आंचल (23) उत्तर प्रदेश हाल यमुनानगर, और सिमरन चौधरी (26) गाजियाबाद की रहने वाली हैं। फरार आरोपी राजकुमार बाल्मिकी कॉलोनी विकासनगर का निवासी है।
छापेमारी करने वाली टीम में निरीक्षक हरिओम राज चौहान प्रभारी एएचटीयू के साथ पुलिसकर्मी बबीन सिंह, रचना डोभाल, देवेंद्र सिंह, प्रदीप रावत, आरती तथा विकासनगर कोतवाली से संदीप पवार और राजेंद्र बर्थवाल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और खुलासे होने की संभावना है।