सरेराह गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस लाई घुटनों पर
देहरादून। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी तथा बाइक पर सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही थी, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिस पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त वीडियो का ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत भट्टोवाला का होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित किया गया तथा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना घटना में शामिल राघव दिवाकर पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी मकान नंबर 566 आवास विकास कॉलोनी निकट रिलायंस टावर आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, अंकुश कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी गली नंबर 5 स्टेडियम आवास विकास निकट एलआईसी ऑफिस के सामने आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, साहिल रजा पुत्र मुशाहिद राजा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून, हरीश थापा उर्फ हैरी पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गुलरानी रुषा फार्म श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।