दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने स्कूटी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वादी संजीव शर्मा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 05 नवम्बर को विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली प्लॉट से मोहित गुप्ता (33) निवासी मोहित नगर और सोजीब (28) निवासी इंजीनियर एनक्लेव, जीएमएस रोड को चोरी की गई स्कूटी संख्या यूके-07 बीयू-4599 सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने नशे की लत के कारण स्कूटी चोरी की बात कबूली। पुलिस टीम में निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, उपनिरीक्षक कैलाश चन्द, कांस्टेबल मुकेश रावत और संजीव कुमार शामिल रहे।