बेकरी में आगजनी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में मंगलवार को महेश्वरी बेकर्स में आगजनी और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई। बेकरी स्वामी शुभम महेश्वरी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-05/2026 दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से त्वरित कार्यवाही की।
24 घंटे के भीतर पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक कुमार (23) को भगत सिंह कालोनी, एमडीडीए क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले बेकरी में कार्यरत था, लेकिन स्टाफ से विवाद होने के कारण नौकरी से निकाला गया। द्वेष और बदला लेने की भावना से उसने बेकरी में आग लगाई। अभियुक्त को कोतवाली डालनवाला की पुलिस ने हिरासत में लिया। कार्रवाई में उ0नि0 रवि प्रसाद कवि और चौकी प्रभारी करनपुर का0 ना0पु0 अरविन्द भट्ट सक्रिय रहे।