दून पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अमरीश पुत्र मिश्रीलाल को गिरफ्तार कर लिया। 14 सितंबर 2025 को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिस पर बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत हुआ। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अमरीश को चंद्रबनी चौक से आगे आर्मी ग्राउंड की ओर जाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में निरीक्षक चन्द्रभान सिंह (प्रभारी), म०उ०नि० तनुजा, का० प्रदीप कुमार, का० विक्रान्त आदि शामिल थे।