12 वारण्टियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम ने सोमवार को विभिन्न स्थानों से 12 वारण्टियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी गैर जमानती वारंटों के शत-प्रतिशत निष्पादन के लिए की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आबिद खान (धारा 138 एनआई एक्ट), ताहिर (धारा 25/4 आर्म्स एक्ट), नरेश (धारा 353 भादवि), इम्तियाज खान (धारा 25/4 आर्म्स एक्ट), अदनान अंसारी (धारा 392/411 भादवि), शमीम (धारा 380/454/411 भादवि), संदीप कौशिक (धारा 4/10 वृक्ष अधि एवं जैव विविधता अधि), इकरार (धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट), सोहेल (धारा 25/4 आर्म्स एक्ट), अहसान, नईमुद्दीन और सत्तार शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण हेतु की गई है।