दून पुलिस फिर बनी मददगार, खोया हुआ पर्स लौटाया
देहरादून। बनारस से सहस्त्रधारा, देहरादून घूमने आये पर्यटक ओ0पी0 टूसियान द्वारा डयूटीरत पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वो सहस्त्रधारा वाटर पार्क में घूमने आये थे, इस दौरान उनका पर्स, जिसमें पैसों के साथ-साथ उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजरू एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मौजूद थे, कहीं गिर गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल पर्यटक द्वारा बताये गये स्थान के आस-पास उनके खोये हुए पर्स की तलाश की गयी साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी सहायता ली गई।
पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से अल्प समय में ही पर्यटक का खोया हुआ पर्स पुलिस द्वारा ढूंढकर उन्हें वापस लौटाया। पर्यटक द्वारा अपना पर्स चैक किया गया जिसमें उनकी धनराशी तथा सभी दस्तावेज भी सकुशल बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही एंव सहायता के लिये उनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में म0हे0कां0 अनुराधा भट्ट, म0कां0 निकिता शामिल थीं।