इमरजेंसी वार्ड में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें डॉक्टर
श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. आशुतोष सयाना ने शुक्रवार को बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के साथ ही सभी ओपीडी कक्षों का निरीक्षण किया। इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने के लिए सभी डॉक्टरों को आपसी समन्वय बनाने तथा चारधाम यात्रा को देखते हुए विशेष चिकित्सकी प्रबन्धन रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तमाम सुविधाएं दी जा रही है,सुविधाओं के जरिए मरीजों को बेहतर इलाज मिले इस पर सभी को प्रयास करना होगा। ताकि हम जिस अस्तपाल से आगे बढ़े है वह अस्पताल भी पूरे प्रदेश में चिकित्सा सेवा में नंबर वन बने। निरीक्षण के दौरान डॉ. सयाना ने विभिन्न ओपीडी का निरीक्षण किया, तो निरीक्षण में पाया कि ओपीडी रजिस्ट्रर वार्ड ब्वॉय द्वारा भरे जा रहे है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए इंटर्नशिप करने वालों से ओपीडी रजिस्ट्रर भरवाने के निर्देश दिये।