होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण: डीएम

होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण: डीएम

 

DESK THE CITY NEWS

 

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को प. दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और योजना के तहत ऋण आवेदनों की स्थिति और उनके निस्तारण में आ रही चुनौतियों पर जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आजीविका सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह योजना स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक है। जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा की कि वे होम स्टे के आवेदनों को प्राथमिकता दें और उनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंकों द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों की समीक्षा की जिसमें आवेदनों के लंबित होने के कारणों की जानकारी ली और बैंकों को निर्देश दिए कि वे मामलों को शीघ्रता से निपटाएं तथा स्पष्ट किया कि यदि कोई आवेदन अपूर्ण है या उसमें किसी दस्तावेज की कमी है तो आवेदक को सूचित कर दस्तावेजों को पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने निर्देश दिए कि बैंक और संबंधित विभाग होम स्टे योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और संभावित लाभार्थियों को ऋण प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करें। बैठक के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.के जोशी, पीएनबी, एसबीआई, डीसीबी बैंकों सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा विभिन्न अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *