डीएम ने प्रभावित ग्रामीणों संग जमीन पर बैठ कर किया भोजन

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों फुलेत, छमरोली, सिमयारा और क्यारा का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के आग्रह पर डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक भोजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रभावितों से संवाद किया और बताया कि जल्द ही बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे किया जाएगा। डीएम ने प्रशासन की तत्परता और प्रभावित परिवारों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्राथमिकता की भी पुष्टि की।