डीएम ने की पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रगति की समीक्षा

उत्तरकाशी। शनिवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रगति एवं कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल मैदान जैसी आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बोर्ड परिणाम, बजट, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, विकास निधि से क्रय और वोकेशनल लैब के निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा की।
केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि जनपद के विद्यालयों का प्रदर्शन राष्ट्रीय मानकों से उच्चतर रहा है और कई शिक्षकों को गोल्ड सर्टिफिकेट भी मिला है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और मार्गदर्शन के नए सुझाव लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राचार्य कविता बिजरानिया, शिक्षाविद् एस.के. मिश्रा, एसीएमओ बी.एस. पांगती, अधिशासी अभियंता विनीत रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।