डीएम ने नीलकंठ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

डीएम ने नीलकंठ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

 

DESK THE CITY NEWS

 

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को नीलकंठ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली और पुलिस प्रबंधन समेत तमाम व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले में सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला पूरी तरह व्यवस्थित है और जहां भी कोई समस्या सामने आ रही है, उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है। हमारे सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा नीलकंठ यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भंडारा संचालकों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने वहीं मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में पहुंचकर दवाइयों की गुणवत्ता परखी और निर्देश दिए कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, पौड़ी रेखा आर्य, क्षेत्राधिकारी तुषार सिंह बोरा, अनुज कुमार, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय, तहसीलदार वैभव जोशी, ईओ नगर पंचायत अंकित राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *