पैनखण्डा महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में 11 से 17 दिसंबर तक प्रस्तावित पैनखण्डा महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्टाल लगाने, वाहन पार्किंग, पेयजल, साफदृसफाई, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और चिकित्सकीय सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन पर भी जोर दिया गया। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ महोत्सव को सफल बनाने की अपील की। बैठक में अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक, एसडीएम जोशीमठ तथा पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति के प्रतिनिधि शामिल रहे।