डीएम ने किया विकासखण्ड में नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। शुक्रवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि में नामांकन प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नामांकन केंद्र पर स्थापित विभिन्न काउंटरों, जांच कक्ष, पंजीकरण कक्ष, हेल्प डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था, महिला उम्मीदवारों हेतु विशेष सुविधा आदि का अवलोकन किया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को पारदर्शी, व्यवस्थित एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए तथा नामांकन पत्रों की विस्तृत जांच करने के उपरांत सही पाए जाने पर ही नामांकन पत्र स्वीकार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया जाना प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।