उप जिला, मेला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डीएम ने किया औचक निरीक्षण
सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। आगामी कुंभ मेले के दृष्टिगत उप जिला मेला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई अहम निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी में लंबी लाइनें देखने को मिलीं, जिस पर डीएम ने मरीजों की सुविधा हेतु अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज या तीमारदार को लंबे समय तक लाइन में न खड़ा रहना पड़े। बैठने की सुविधा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बेंच और फर्नीचर लगाने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की तैनाती के आदेश भी दिए।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को डेंगू वार्ड तैयार करने, दो वाटर कूलर लगाने, ईएनटी डॉक्टर एवं एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने और अस्पताल में आवश्यक दवाइयों, वेंटिलेटर, एमआरआई जैसी सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। साफ-सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती, विद्युत एवं फायर ऑडिट कराने और अस्पताल परिसर की रंगाई-पुताई कराने के भी आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल के बाहर अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस और मरीजों को परेशानी हो रही है। इस पर नगर निगम को बिल्केश्वर मंदिर चौक से मनसा देवी द्वार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी में लंबी लाइनें देखने को मिलीं, जिस पर डीएम ने मरीजों की सुविधा हेतु अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज या तीमारदार को लंबे समय तक लाइन में न खड़ा रहना पड़े। बैठने की सुविधा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बेंच और फर्नीचर लगाने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु 10 होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की तैनाती के आदेश भी दिए।
डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को डेंगू वार्ड तैयार करने, दो वाटर कूलर लगाने, ईएनटी डॉक्टर एवं एक्स-रे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने और अस्पताल में आवश्यक दवाइयों, वेंटिलेटर, एमआरआई जैसी सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। साफ-सफाई के लिए पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती, विद्युत एवं फायर ऑडिट कराने और अस्पताल परिसर की रंगाई-पुताई कराने के भी आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल के बाहर अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस और मरीजों को परेशानी हो रही है। इस पर नगर निगम को बिल्केश्वर मंदिर चौक से मनसा देवी द्वार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मरीज की फरियाद पर तुरंत की कार्रवाई
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उप जिला मेला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान शक्ति नगर बहादराबाद निवासी यादवेंद्र राज सिंह की समस्या का त्वरित समाधान किया। यादवेंद्र, जो रीढ़ की हड्डी की बीमारी से पीड़ित हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि अंत्योदय योजना का राशन उनके घर तक पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी ने उनकी फरियाद पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन स्थानीय सस्ते गले के विक्रेता के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जाए।