एक माह में सुधार के निर्देश
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। तहसील दिवस चौबट्टाखाल में मिली शिकायतों के बाद जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में किचन, हॉस्टल, वाशरूम और पेयजल आपूर्ति में अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाई।
डीएम ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को एक माह के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं की फर्नीचर मरम्मत, रंगरोगन, शौचालयों और किचन की सफाई, हॉस्टल में सोलर वाटर हीटर की मरम्मत, इन्वर्टर और वॉशिंग मशीन उपलब्ध कराने के आदेश दिए। साथ ही, डीएम ने विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने, ठोस कार्ययोजना व बजट तैयार करने और बच्चों की सुरक्षा हेतु हॉस्टल में शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ नागेंद्र बर्तवाल, एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।