कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण करने धरातल पर उतरे डीएम व एसएसपी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। करवट बदलते मौसम और भारी बारीश के बीच डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुधवार को धरातल पर उतरकर कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना। काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित की।