डीएम और एसपी ने पैदल पहुँचकर नंदानगर आपदा क्षेत्र का लिया जायजा, प्रभावितों को दिया भरोसा

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली के नंदानगर आपदा क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार गुरुवार को सीधे प्रभावित गांवों तक पहुँचे। क्षतिग्रस्त सड़कों और कठिन पहाड़ी रास्तों के बावजूद दोनों अधिकारी पैदल चलकर कुंतरी फाली, सेरा और धुरमा गांवों में पहुँचे और वहां के हालात का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
डीएम और एसपी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद कर उनकी जरूरतें और समस्याएं विस्तार से सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार और जिला प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को धैर्य बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा रखने की अपील की।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाधित मार्गों को शीघ्र सुचारू किया जाए, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में स्थानांतरित किया जाए और भोजन व पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहत शिविरों में चिकित्सा सुविधाओं और जरूरी सामग्री की कोई कमी न रहे।
एसपी सर्वेश पंवार ने राहत एवं सुरक्षा कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस बल को सतर्क रहते हुए स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए। उन्होंने बचाव कार्यों में लगे जवानों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
नंदानगर आपदा क्षेत्र में इस समय तहसील प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और पीआरडी की टीमें लगातार मोर्चे पर तैनात हैं। डीएम और एसपी के इस मैदान स्तर पर पहुंचकर नेतृत्व करने ने राहत कार्यों में नई गति दी है और प्रभावित ग्रामीणों में विश्वास और साहस का संचार किया है।