पुलिस लाइन्स में नवीनीकृत बहुद्देशीय बैडमिंटन हॉल का किया उद्घाटन

गोपेश्वर। पुलिस लाइन्स गोपेश्वर में नवीनीकृत बहुद्देशीय बैडमिंटन हॉल का मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस इंडोर हॉल को विशेष रूप से बैडमिंटन खेल के लिए विकसित किया गया है, ताकि पुलिसकर्मी, उनके परिजन और स्थानीय निवासी नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बना सकें।
जिलाधिकारी चमोली के विशेष सहयोग से तैयार यह हॉल पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्य, खेलकूद और मनोरंजन का आदर्श केंद्र बनने जा रहा है।
उद्घाटन अवसर पर एसपी चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि “स्वस्थ और फिट पुलिस ही सुरक्षित समाज की आधारशिला है। खेलकूद न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव कम करने और टीम भावना बढ़ाने में भी मदद करता है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर हॉल का औपचारिक उद्घाटन किया। पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के बच्चों ने भी बैडमिंटन खेलकर नई सुविधा का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। उद्घाटन समारोह में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह विष्ट, सीएफओ गिरीश बिष्ट, पत्रकार बंधु और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।