बरसात के दौरान विद्युत विभाग को विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने के निर्देश
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस बल के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बरसात के बावजूद पूरी निष्ठा एवं तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए हरिद्वार पहुॅचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुःखद बनाने में लगे हुए हैं ताकि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुअ बच्छी यादें, अच्छे अनुभव लेकर जाये।
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समय-समय पर कांवड यात्रा तैयारियों से सम्बन्धित बैठकें लेते हुए दिए गए निर्देश के अनुपालन में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गयी हैं तथा यात्रा को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए अन्य राज्यों से भी लगातार सही ढंग से समन्वय किया जा रहा है जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों एवं मण्डलों के रेलवे, रोड़वेज, सहित विभिन्न राज्यों की सरकार से टीमें लगातार सम्पर्क कर रही हैं। उन्होंने बतया कि बेहतर यातायात्र प्रबन्धन एवं हाइवे खुले होने के कारण लगातार गाड़ियां चल रही है तथा शहर में जाम की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है कि कांवड यात्रा के दौरान हमारे जनपद के आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो, साथ ही 14 जुलाई से सभी स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की भी छुट्टी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि आज से कांवड यात्रा में भारी संख्या होने के कारण कूड़ा गाड़ी कावंड क्षेत्र नही पहुॅच पाने के कारण नगर निगम द्वारा पर्यावरण मित्रों के सहयोग से कूडा उठाने एवं निस्तारण की समूचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला समाप्ति के तुरन्त बाद मेले क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। जिसके लिए अलग से कार्य योजना तैयार की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के दौरान विद्युत के कारण कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसलिए विद्युत विभाग को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं तथा यूपीसीएल की टीमों को भी जगह-जगह तैनात किया गया है ताकि कहीं भी करंट आदि समस्या न हो और बारिश के कारण बिजली के खम्भे गीले हो जाते हैं, उन पर भी लगातार निगरानी बना रखी है।