जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ, विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। सोमवार को प्रेक्षागृह पौड़ी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई, जबकि सदस्यगणों को अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई संदेश भेजते हुए नवगठित जिला पंचायत से विकास कार्यों में तेजी की अपेक्षा जताई। मुख्य अतिथि विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने कहा कि महिला नेतृत्व गर्व की बात है और सभी सदस्य जनपद को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। अध्यक्ष रचना बुटोला ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
रमेश चौहान ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को रामलीला मैदान विकास भवन लदाड़ी में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत उन्होंने उपाध्यक्ष और सदस्यों को भी शपथ दिलाई। समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से तथा विधायक दुर्गेश्वर लाल, विधायक सुरेश चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है।
नव निर्वाचित त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
लंबगांव। जलकुर घाटी प्रतापनगर जन विकास समिति द्वारा आयोजित ’’त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह 2025’’ में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से सेम मुखेम नागराजा धाम को चारधाम से जोड़ने की मांग की। समिति अध्यक्ष ’’गुलाब सिंह पंवार’’ ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास की प्रथम कड़ी हैं और उन्हें क्षेत्रीय विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। समारोह में पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख मनीषा पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।