जिलाधिकारी का सख्त रुख: गंगा की स्वच्छता से समझौता नहीं
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गंगा की स्वच्छता को लेकर सख्ती दिखाते हुए कहा कि नदी में कूड़ा फेंकना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में गंगा में कूड़ा फेंकने का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने दोषी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने साफ किया कि नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी और जो लोग घर-प्रतिष्ठान का कूड़ा पृथक नहीं करेंगे, उनका यूज़र चार्ज दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कचरा प्रबंधन में लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए पहले से मौजूद कूड़े के ढेर वाले स्थान पर “वेस्ट टू वंडर पार्क” विकसित करने के निर्देश दिए। पार्क में पार्किंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स और आर्टिफिशियल घास लगाकर इसे आकर्षक बनाने की बात कही।