जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई लापरवाही पर दिए निलंबन के आदेश

जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाई लापरवाही पर दिए निलंबन के आदेश

 

DESK THE CITY NEWS 

 

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों के बीच दो कर्मचारियों की लापरवाही सामने आयी। प्रशिक्षण के दौरान दो मतदान अधिकारियों द्वारा नशे की हालत में उपस्थिति दर्ज कराकर प्रशिक्षण स्थल पर अनुशासनहीनता का माहौल उत्पन्न किया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी व डीएफओ, सिविल एवं सोयम को लापरवाही बरतने पर कार्मिकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को प्रेक्षागृह पौड़ी में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी बीच अनिल कुमार मैठाणी, डाकिया कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी द्वितीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान नशे की हालत में प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा अवगत कराया गया कि अनिल मैठाणी प्रशिक्षण के दौरान बार-बार अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर घूमते रहे।उनके व्यवहार और लड़खड़ाते कदमों से प्रतीत हो रहा था कि वह शराब के नशे में थे। इसी प्रकार एक अन्य मामला प्राथमिक शिक्षा विभाग से जुड़ा है। आनन्द सिंह रावत,सहायक अध्यापक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिगोली,नैनीडांडा भी 17 जुलाई को द्वितीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रेक्षागृह की सीढ़ियों पर शराब के नशे में बेसुध पड़े मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *