बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए जिलाधिकारी की नई पहल
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में जनपद पौड़ी में बोर्ड परीक्षार्थियों के मासिक परीक्षाओं का केंद्रीकृत मूल्यांकन शुरू किया गया है। इस पहल के तहत कम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालयों को चिन्हित कर परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी, डायट विशेषज्ञों तथा अन्य शिक्षकों की समिति द्वारा मूल्यांकन किया गया। कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों में विशेष शैक्षिक सुधार योजना लागू की जा रही है और छात्रों के लिए आगामी महीनों में तीन अतिरिक्त टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। अगस्त माह के अधिवर्षीय मूल्यांकन में कुल 62 विद्यालयों की पहचान हुई। इंटरमीडिएट स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज घोडियानाखाल प्रथम, एकेश्वर द्वितीय और कालेश्वर तृतीय स्थान पर रहे। हाईस्कूल स्तर पर कुल्हाड़ प्रथम, पलोटा द्वितीय और पंडेरगांव, मठाली व गड़ीगांव संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को बधाई दी और राज्य स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत करने की उम्मीद जताई।