विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की करें पहचान: जिलाधिकारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री पोषण जिला परियोजना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने शिक्षा, पोषण और विद्यालयी ढांचे से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान, उनकी काउंसलिंग और छात्रवृत्ति वितरण पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने, वर्चुअल लैबों के रखरखाव और प्रयोगात्मक कक्षाओं की नियमितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम पोषण योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता, रसोई की स्वच्छता और गैस की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए खराब गुणवत्ता की सामग्री पर सख्त रोक लगाने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्त्वाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।