नागरिकों की समस्याओं का तत्काल करें निस्तारण: जिलाधिकारी

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को अपने कार्यालय में आए नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और समाधान में टालमटोल न की जाए।
मोरी ब्लॉक के ग्राम सुनकंडी से संबंधित आवेदन पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केंद्र की जर्जर छत और पानी टपकने की समस्या को देखते हुए केंद्र को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए। साथ ही, ग्राम के रा.प्रा. विद्यालय की जीर्ण-शीर्ण टिन घेरवाड़ की समस्या पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) को निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा। वहीं, चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के खादाडा गांव निवासी सुमन प्रसाद ने भूस्खलन से भवन क्षति और मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को एसडीआरएफ मानकों के अनुसार राहत उपलब्ध कराने और पीडब्ल्यूडी को सुरक्षा कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।