जिलाधिकारी सविन बंसल को किया रियल हीरो सम्मान से सम्मानित

देहरादून। गंगोत्री एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं ने लोक पर्व ईगास बग्वाल पर जिलाधिकारी सविन बंसल को उनकी जनसेवा और संवेदनशीलता के लिए ’‘रियल हीरो’’ सम्मान से सम्मानित किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फूलमाला, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर डीएम का स्वागत किया। डीएम ने मातृशक्ति के स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा उनका कर्तव्य है और वे जनता के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रशासन की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा, सौहार्द और सुविधा है। गंगोत्री एन्क्लेव अध्यक्ष ’गरीश गैरोला’ ने बताया कि डीएम की संवेदनशीलता ने जनता का दिल जीत लिया है।