जिलाधिकारी ने की शीतकालीन चारधाम यात्रा की समीक्षा

उत्तरकाशी। शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ मंदिर समिति और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा जनपद की अर्थव्यवस्था और पर्यटन गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए यात्रियों को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग और चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। ठंड को देखते हुए उन्होंने सभी पड़ावों पर अलाव की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, सुरक्षित स्थान चिन्हित करने और पर्याप्त ईंधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व पाला हटाने के लिए सड़क विभाग को नमक, चुना और मशीनरी को अलर्ट मोड पर रखने को कहा गया। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।