जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीएलडीए) के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों को समय पर हैंडओवर करने और लंबित एनओसी मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में आरडब्ल्यूडी द्वारा मॉडल स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज भराड़ीसैंण एवं ग्राम पंचायत सारकोट सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की गई। डीएलडीए ने बताया कि प्रस्तावित 31 पार्किंग परियोजनाओं में से 4 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 10 पर कार्य जारी है। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
