जिलाधिकारी ने की पीजी कॉलेज में खर्च और विकास निधि की समीक्षा

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य और छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक कर कॉलेज विकास निधि और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि के उपयोग की समीक्षा की। उन्होंने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें महिलाओं और छात्र संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी मदों में व्यय की उपयोगिता प्रमाणित करने और किसी भी वित्तीय अनियमितता को बर्दाश्त न करने का स्पष्ट निर्देश दिया। बैठक में प्राचार्य एमपीएस परमार और छात्र संघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान उपस्थित थे।