जिलाधिकारी ने की जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति, व्यय और लंबित कार्यों की स्थिति की गहन समीक्षा की और सभी अधिकारियों को धरातल पर कार्य का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ विकास कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया, साथ ही पुस्तकालय, सड़क मरम्मत, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और आयुर्वेद विलेज परियोजना की स्थिति पर विशेष निर्देश दिए। पशुपालन, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पर्यटन, खेल, सिंचाई और वन विभागों को नवाचार, टीकाकरण अभियान और रोजगारोन्मुखी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में लक्ष्यपूर्ति पर ध्यान देने और रैंकिंग कम रहे विभागों को चेतावनी देने के साथ सभी अधिकारियों से सफलताओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी प्रमुख विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।