जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

उत्तरकाशी। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला, राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बजट जारी परियोजनाओं में देरी न हो, धन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो और उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर शासन को भेजे जाएँ। उन्होंने गुणवत्ता पर जोर देते हुए स्थलीय निरीक्षण और मानक सामग्री के उपयोग को अनिवार्य किया। बैठक में सड़कों, पेयजल और ग्रामीण विद्युतीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी विभागों को समन्वय बनाकर लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।