जिलाधिकारी ने की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की समीक्षा
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को कार्यालय परिसरों की सफाई, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी और सफाई कार्यों के पूर्व व बाद के फोटो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 16 सितम्बर को ’विकास दिवस’ मनाया जाएगा और तहसील थलीसैंण में शिविर आयोजित होगा। पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य शिविर, बहुउद्देशीय शिविर, पौधरोपण, सफाई अभियान और आवारा पशुओं को गोसदनों में शिफ्ट करने की कार्रवाई होगी। 2 अक्टूबर को समापन पर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, पंचायतों और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया जाएगा।