जिलाधिकारी ने ओखला गांव में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात

विद्यालय व राजा के महल का किया निरीक्षण


लंबगांव। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने प्रतापनगर विकासखंड के ओखला गांव का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया और अधिकारियों को परिसंपत्तियों के नुकसान का शीघ्र आंकलन कर राहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, शिफ्ट किए गए परिवारों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। हाल ही में प्रशासन ने 27 अगस्त को 09 प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर राहत सामग्री वितरित की थी।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव का निरीक्षण कर छात्राओं से पढ़ाई और भोजन व्यवस्था पर चर्चा की। विद्यालय में वर्तमान में 71 छात्राएं अध्ययनरत हैं। बालिकाओं व स्टाफ द्वारा फर्नीचर, इन्वर्टर, स्मार्ट टीवी और वाद्य यंत्रों की मांग पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने प्रतापनगर स्थित राजा के महल का भी निरीक्षण किया और इसे हैरिटेज के रूप में विकसित करने हेतु एसडीएम को खाता-खतौनी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीओ मो. असलम, एसडीएम मंजू राजपूत, बीडीओ श्रव्या गोयल, डीटीडीओ एस.एस. राणा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *