जिलाधिकारी ने दी ’’नमस्ते’’ योजना के सफल क्रियान्वयन की हिदायत
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) योजना की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य मैनुअल स्कैवेंजिंग को समाप्त करना और सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण, प्रशिक्षण व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
डीएम ने नगर निकायों को सफाई कर्मियों का पोर्टल पर पंजीकरण कराने, सभी का आयुष्मान कार्ड बनवाने और स्वास्थ्य परीक्षण 15 दिन के भीतर कराने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मियों को जूते, ग्लव्स, मास्क, रेनकोट व ड्रेस उपलब्ध कराने तथा सीवर टैंक की सफाई के लिए मशीनें खरीदने या किराए पर लेने को कहा। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सभी विभागों के साथ नमस्ते योजना की गाइडलाइन साझा करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।