जिलाधिकारी ने श्रीनगर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को श्रीनगर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगा दर्शन बैंड स्थित गौशाला, निर्माणाधीन एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर, गंगा संस्कृति केंद्र, अलकेश्वर घाट, श्रीनगर तहसील व चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
गौशाला निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एबीसी सेंटर को विस्तारित करने और पशु रखरखाव के लिए गाइडलाइन अनुसार समिति गठन के निर्देश दिये। साथ ही नगर निगम को निर्देश दिये कि भवन तैयार होने तक मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के समन्वय से आवश्यक उपकरणों को खरीदे जाने की प्रक्रिया पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सेंटर के संचालन हेतु तात्कालिक व्यवस्था के रूप में पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सक उपलब्ध करा दिया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि टैग लगे हुए आवारा पशुओं के स्वामियों की पहचान करते हुए उन पर चालानी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ग्राम स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी गायें खुली सड़कों पर न छोड़ी जाएं। तहसील निरीक्षण में डीएम ने साफ-सफाई बनाये रखने और अवसंरचना विकास हेतु कार्ययोजना तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान फोन बंद पाए जाने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को नाराजगी जताते हुए फोन तत्काल सुचारु करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाय। इस अवसर पर मेयर आरती भंडारी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, ग्रामीण निर्माण विभाग के एई राजीव गर्ग, प्रभारी तहसीलदार दीपक भंडारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।