जिलाधिकारी ने किया महिला समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित माल्टा महोत्सव किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बनकर उभरा है। महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिलाओं से संवाद कर माल्टा से बने उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता व प्रस्तुति की सराहना करते हुए माल्टा जूस, खटाई सहित अन्य उत्पादों का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने माल्टा जूस, स्क्वैश, जैम, कैंडी आदि उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की। जिलाधिकारी ने शीतकालीन यात्रा के दौरान पर्यटन स्थलों पर इन उत्पादों के विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन महिला सशक्तिकरण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं।