जिलाधिकारी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जखोली ब्लॉक स्थित सुमाड़ी भरदार में निर्माणाधीन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने कार्यदायी संस्था बिड़कुल के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए भवनों को तय समयसीमा में शिक्षा विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और किसी भी लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को तत्काल समाधान करने को कहा। सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा जगदीश काला ने बताया कि 44.86 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालय में होस्टल, अकादमिक हॉल, प्रयोगशालाएं और शिक्षकों के लिए रिहायशी परिसर बन रहा है। निरीक्षण में शिक्षा, राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।