टिप इन टॉप पर लगेगा टेलिस्कोप
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया ने निर्माणाधीन सतपुली झील और एंगलर हट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को झील निर्माण की विस्तृत रिपोर्ट देने और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एंगलर हट के संचालन हेतु टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सतपुली में पार्किंग व 40 बेड के टूरिस्ट रेस्ट हाउस की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लैंसडाउन के टिप इन टॉप पर मचान निर्माण के लिए स्थल चयन और उस पर टेलिस्कोप लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।