जिलाधिकारी ने किया राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर का निरीक्षण

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर का निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पहुँच मार्ग एवं सीढ़ियों की मरम्मत के साथ कक्षा में टूटे हुए बोर्ड को बदलने के निर्देश भी प्रधानाचार्य को दिए, ताकि छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी ने कक्षा 6 और 9 की छात्राओं से संवाद कर हिंदी एवं गणित विषयों से प्रश्न पूछे, जिनका छात्राओं ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। उन्होंने अन्य कक्षाओं में भी जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें नियमित अध्ययन के साथ खेलकूद व फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी। स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने विद्यालय परिसर को साफ रखने की अपील की तथा जंगल क्षेत्र के कारण जंगली जानवरों से सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने की भी सलाह दी।