जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रातभर की बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत और पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए। सभी राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्र में रहकर हर समस्या की सूचना कंट्रोल रूम को दें।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत और पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए। सभी राजस्व निरीक्षक अपने क्षेत्र में रहकर हर समस्या की सूचना कंट्रोल रूम को दें।
जिलाधिकारी ने मार्ग अवरुद्ध होने पर तुरंत कार्रवाई, जेसीबी मशीनों की जियो टैगिंग और ऑपरेटर की फोटो उपलब्ध कराने, वुड कटर मशीन की उपलब्धता तथा अस्थायी बिजली-पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल बनाए रखें, ताकि राहत और पुनर्बहाली कार्य में देरी न हो।