जिलाधिकारी ने किया बड़कोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को बड़कोट तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने जंगलचट्टी, बनास, फूलचट्टी और कृष्णाचट्टी में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने बनास से कृष्णाचट्टी तक ट्रैक्टर में बैठकर सड़क का निरीक्षण किया और एनएच व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मार्ग शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृष्णाचट्टी में ध्वस्त करीब 300 मीटर सड़क को दुरुस्त करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। मार्ग सुचारू होने पर यात्रियों को पैदल व घोड़े-खच्चर से यमुनोत्री धाम भेजने की व्यवस्था होगी।